???? ??????? ?? ????? ???

घटिया पत्थर लगाने का विरोध, एइ ने की जांचसड़क निर्माण पर लगायी रोकसारवां. प्रखंड क्षेत्र के घाटघर से मोहवदिया तक 2.10 करोड़ की लागत से बन रहे सड़क के निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि आरइओ द्वारा बन रहे इस पथ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

घटिया पत्थर लगाने का विरोध, एइ ने की जांचसड़क निर्माण पर लगायी रोकसारवां. प्रखंड क्षेत्र के घाटघर से मोहवदिया तक 2.10 करोड़ की लागत से बन रहे सड़क के निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि आरइओ द्वारा बन रहे इस पथ में घटिया पत्थर का इस्तेमाल किया जा रहा है. मानदंड के अनुसार कार्य कराने को लेकर क्षेत्र के पहरीडीह, कोरीडीह, ताराटांड़ आदि गांव के ग्रामीणों ने विरोध किया. विधायक बादल द्वारा विभाग के एई अरुण कुमार सिंह को कार्य की जांच कराने का निर्देश दिया गया. एइ सूचना मिलते ही जांच में पहुंचे व कार्य में घटिया पत्थर के प्रयोग पर रोक लगायी. इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य श्याम मिश्रा, सुरेश यादव, दीपक झा, मिथिलेश सिंह, ब्रह्मदेव वर्मा, उत्तम झा, शिवशंकर यादव, विनोद वर्मा आदि उपस्थित थे. विधायक बादल ने कहा कि गुणवत्ता की अनदेखी नहीं करने दी जायेगी. संवेदक प्राक्कलन के अनुसार सड़क निर्माण कराये, अन्यथा कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version