आस्था के साथ पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र तुतरा पहाड़ी
सारवां : सारवां प्रखंड मुख्यालय से तीन किलोमीटर की दूरी पर तीरनगर पथ के किनारे स्थित तुतरा पहाड़ी आस्था के साथ पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. यहां प्रकृति की अनुपम छटा, मनोरम जंगल पर्यटकों को खासा आकर्षित करते हैं. पहाड़ी पर मां त्रिपुरसुंदरी मंदिर होने के कारण वर्ष भर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता […]
सारवां : सारवां प्रखंड मुख्यालय से तीन किलोमीटर की दूरी पर तीरनगर पथ के किनारे स्थित तुतरा पहाड़ी आस्था के साथ पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. यहां प्रकृति की अनुपम छटा, मनोरम जंगल पर्यटकों को खासा आकर्षित करते हैं.
पहाड़ी पर मां त्रिपुरसुंदरी मंदिर होने के कारण वर्ष भर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है. विशेष कर अमावस्या के अवसर पर देवघर के तीर्थ पुरोहित समाज के लोगों द्वारा मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती है. यहां भोग लगाने की परंपरा भी अनोखी है. माता को छप्पन भोग अर्पित किया जाता है.
यहां आने वाले लोग आसपास के मनोरम स्थलों को लुत्फ उठाना नहीं भुलते हैं. पहाड़ी से सटे हाथी पहाड़ की बच्चों को लुभाता है. नये वर्ष में हजारों की संख्या में लोग यहां पिकनिक मनाने आते हैं. यहां का चंद्रकूप पहाड़ी कूप होने के कारण इसका जल काफी शीतल व फयादेमंद बताया जाता है.
कैसे पहुंचे तुतरा पहाड़ी
देवघर से 18 किमी दूर सारवां प्रखंड मुख्यालय से तीन किमी की दूरी पर स्थित तुतरा पहाड़ी जाने के लिए देवघर में ऑटो आसानी से मिल जाता है. यहां पर्यटन विभाग द्वारा बनाये गये विश्रम गृह व महिला-पुरुष स्नानागार लोगों को सुविधा प्रदान करते हैं.