कहा, रिहाई के लिए सरकार व डीजीपी से करेंगे बात
जसीडीह : जेवीएम विधायक दल के नेता व विधायक प्रदीप यादव रविवार को बोढ़नियां, जेठुटांड व सिकदारडीह आये. यहां वे अगवा कर्मियों के घर पहुंच कर पीड़ित परिवारों से मिले व सांत्वना दी.
उन्होंने सरकार से बात करने व पार्टी स्तर पर निर्णय लेने का आश्वासन भी दिया. श्री यादव सबसे पहले अगवा राजेश यादव के घर बोढ़निया गांव पहुंचे. यहां उनके परिजनों से मिले. इसके बाद अपहृत अनुज कुमार चौधरी के घर जेठुटाड़ व अपहृत नुनदेव यादव के घर सिकदारडीह गांव पहुंचे.
उनके परिजनों के दुख-दर्द से अवगत हुए. उन्होंने कहा : अगवा कर्मियों की वापसी के लिए सरकार व डीजीपी से बात करेंगे. मौके पर जिला परिषद सदस्य संतोष पासावन, देवघर नगर निगम के उपमहापौर संजयानंद झा, बलदेव दास, जिलाध्यक्ष नागेश्वर सिंह, विपीन देव, दिनेश मंडल, पप्पू ठाकुर, गुलाब यादव, निर्मला भारती, महादेव यादव आदि मौजूद थे.