????? ??????? ????, ???? ??? ??? ????????? ?? ????
चैत्र नवरात्र शुरू, पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजासंवाददाता 4 देवघरधार्मिक नगरी में चैत्र नवरात्र पर चेती दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर एक दर्जन से अधिक जगहों में मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है. शहर के पं बीएन झा पथ स्थित बासंती मंडप, सिमरगढ़ा, रघुनाथ […]
चैत्र नवरात्र शुरू, पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजासंवाददाता 4 देवघरधार्मिक नगरी में चैत्र नवरात्र पर चेती दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर एक दर्जन से अधिक जगहों में मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है. शहर के पं बीएन झा पथ स्थित बासंती मंडप, सिमरगढ़ा, रघुनाथ रोड, घड़ीदार मंडप, हाथी पहाड़, भूरभूरा चौक के निकट आदि जगहों में धूमधाम से पूजा की जा रही है. मां के मंडपों में भक्तों का चहल-पहल शुरू हो चुका है. भक्तों ने नवरात्रा रखा है. छठी को विल्व वृक्ष की पूजा कर मां को निमंत्रण मिलेगा. सप्तमी के दिन मां की प्रतिमा वेदी पर विराजमान होगी. शुक्रवार आठ अप्रैल को चैत्र मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को मां के प्रथम रूप शैलपुत्री की पूजा की गयी. इससे पूरा शहर भक्तिमय बन गया है. पूजा पंडालों को सजाया जा रहा है. मां के लिए भव्य वेदी बनाया जा रहा है. जय मां, मायेर जय से शहर गूंजने लगा है.