?????? ?? ?? ?????? ????? ???? – ??????

शिक्षा से ही समुचित विकास संभव – प्रमुखफोटो :– जागरुकता रैली का एवं अभिभावकों को जागरुक करते प्रमुख व बीडीओसारठ बाजार. ग्रामीण क्षेत्रों से अशिक्षा मिटाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा चलाया जा रहा स्कूल चलें चलायें अभियान को लेकर पूर्व निर्धरित कार्यक्रम के तहत जागरुकता रैली निकाला गया. प्रखंड मुख्यालय से प्रमुख रंजना देवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

शिक्षा से ही समुचित विकास संभव – प्रमुखफोटो :– जागरुकता रैली का एवं अभिभावकों को जागरुक करते प्रमुख व बीडीओसारठ बाजार. ग्रामीण क्षेत्रों से अशिक्षा मिटाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा चलाया जा रहा स्कूल चलें चलायें अभियान को लेकर पूर्व निर्धरित कार्यक्रम के तहत जागरुकता रैली निकाला गया. प्रखंड मुख्यालय से प्रमुख रंजना देवी व बीडीओ प्रमोद कुमार दास द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रैली को रवाना किया गया. विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों के अलावे परियोजना कर्मी प्रखंड क्षेत्र का कचुवाबांक, करमा, कुम्हराबांधी आदि गांवों में जागरूकता अभियान चला. बीडीओ प्रमोद कुमार दास ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का समुचित विकास संभव हैं इसलिए इस अभियान में सबों कि भागीदारी कि आवश्यकता है. प्रमुख रंजना देवी ने भी योजना के तहत हर बच्चे को स्कुल भेजने का अपील किया। जगरुकता रैली विभिन्न स्थानों पर घूमकर लोगों को इस अभियान के बारे में जानकारी दी. अभियान के प्रथम दिन विभिन्न विद्यालयों में बच्चों का नामांकन भी किया गया. इस अवसर पर बीइइओ रामेश्वर मंडल, बीपीओ आलमगीर आलम, बीआरपी सुधांशु ‘ोखर राय, मनोज कुमार, सीआरपी दिलीप भोक्ता, मनोज सिंह, सुदाम दत्ता, निरज मंडल, अनिल तिवारी लेखापाल मोती रवानी, रुपेश रौशन थे.

Next Article

Exit mobile version