मनरेगा की केंद्रीय टीम दो को देवघर में

देवघर: मोहनपुर प्रखंड के मनरेगा योजनाओं का जायजा एसडीओ जय ज्योति सामंता ने सोमवार को लिया. दो जनवरी को मनरेगा केंद्रीय टीम देवघर जिले का दौरा करेगी. इसकी तैयारी को लेकर एसडीओ पहले मोहनपुर प्रखंड कार्यालय पहुंचे व बीडीओ तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. एसडीओ ने बीडीओ प्रेमलता मुर्मू को निर्देश दिया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2013 10:18 AM

देवघर: मोहनपुर प्रखंड के मनरेगा योजनाओं का जायजा एसडीओ जय ज्योति सामंता ने सोमवार को लिया. दो जनवरी को मनरेगा केंद्रीय टीम देवघर जिले का दौरा करेगी. इसकी तैयारी को लेकर एसडीओ पहले मोहनपुर प्रखंड कार्यालय पहुंचे व बीडीओ तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. एसडीओ ने बीडीओ प्रेमलता मुर्मू को निर्देश दिया कि प्रखंड सेलकर पंचायत कार्यालय तक मनरेगा के सभी अभिलेख को अपडेट करें.

मनरेगा मजदूरों का भुगतान लंबित नहीं होना चाहिए. एसडीओ ने कहा कि शिकायत पेटी में जो शिकायतें आयी है, उसका निष्पादन होना चाहिए. इसके बाद एसडीओ मलहारा पंचायत कार्यालय गये. मलहारा पंचायत कार्यालय साफ-सुथरा नहीं होने पर एसडीओ ने नाराजगी जतायी. मलहारा में इंटरनेट सुविधा भी चालू नहीं पाया गया. इसके अलावा पंचायत कार्यालय के बाहर शिकायत पेटी नहीं लगी हुई देख एसडीओ ने पंचायत सेवक व रोजगार सेवक को फटकार लगायी.

उन्होंने कहा कि सभी मनरेगा के सारे नियमों का पालन होना चाहिए. इस दौरान मलहारा गांव में राजेंद्र प्रसाद मंडल के सिंचाई कूप का भी एसडीओ ने निरीक्षण किया. सिंचाई कूप के जरिये राजेंद्र ने बड़े पैमाने पर खेती की है. मुखिया इंदर महथा ने एसडीओ से लाभुक राजेंद्र को बैंक के माध्यम से पंपसेट दिलाने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version