सोमेश कवि शादरुल की उपाधि से विभूषित

देवघर: देवघर के सोमेश ने आंध्र प्रदेश में झारखंड का नाम रोशन किया है. वह आंध्र प्रदेश के तिरुपति में आयोजित ऑल इंडिया कवि सम्मेलन में प्रथम आया है. उसे आंध्र प्रदेश के पूर्व चीफ सेकेट्ररी सुंदर राजन के हाथों कवि शादरुल पुरस्कार से सम्मानित किये गये. इस दौरान एक मोमेंटो व 25 हजार रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2013 10:21 AM

देवघर: देवघर के सोमेश ने आंध्र प्रदेश में झारखंड का नाम रोशन किया है. वह आंध्र प्रदेश के तिरुपति में आयोजित ऑल इंडिया कवि सम्मेलन में प्रथम आया है. उसे आंध्र प्रदेश के पूर्व चीफ सेकेट्ररी सुंदर राजन के हाथों कवि शादरुल पुरस्कार से सम्मानित किये गये. इस दौरान एक मोमेंटो व 25 हजार रुपये नकद दिया गया.

मौके पर शिव जी उपाध्याय पूर्व कुलपति संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, श्यामा कांत शुक्ल साहित्य एकादमी पुरस्कार राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित, हिंदी विभागाध्यक्ष डीयू, हरिकृष्ण सतपथी वाइस चांसलर राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ तिरुपति आदि उपस्थित थे. उसकी उपलब्धि पर देवघर में खुशी की लहर है. सोमेश ने कहा वह आइएएस बनना चाहता है.

अपनी सफलता का श्रेय गुरु राम नारायण पंडित, पंकज झा, गौतम राजहंस व एसजे एकेडमी के सभी शिक्षकों को दिया है. इस संबंध में सोमेश के पिता चंद्रनाथ खवाड़े ने बताया कि वह इंटर का छात्र है. आंध्र प्रदेश में झारखंड का नाम रोशन करने से खुशी हो रही है. वह भोपाल में राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान नयी दिल्ली द्वारा आयोजित समस्यापूर्ति के निर्माण प्रतियोगिता में भी प्रथम आया है. राज्य सरकार की ओर से उसका चयन राज्य प्रतिनिधि के तौर पर हुआ है. वह 16 फरवरी 2014 को उज्जैन में आयोजित प्रतियोगिता में आंध्र प्रदेश की ओर से हिस्सा लेगा.

Next Article

Exit mobile version