?????? ??????? ?? ???? ?? ?????????

वासंती नवरात्र के अवसर पर कलशस्थापन फोटो मेलसारवां. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर वासंती नवरात्र के अवसर पर मां त्रिपुरसुंदरी मंदिर तुतरा पहाड़ी में मां त्रिुपरसुंदरी दुर्गा पूजा समिति द्वारा दुर्गा पूजा आरंभ की गयी. पंडित पप्पू झा की देखरेख में विधि-विधान पूर्वक कलशस्थापना की गयी. सचिव संतोष सिंह ने बताया कि आठ सौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

वासंती नवरात्र के अवसर पर कलशस्थापन फोटो मेलसारवां. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर वासंती नवरात्र के अवसर पर मां त्रिपुरसुंदरी मंदिर तुतरा पहाड़ी में मां त्रिुपरसुंदरी दुर्गा पूजा समिति द्वारा दुर्गा पूजा आरंभ की गयी. पंडित पप्पू झा की देखरेख में विधि-विधान पूर्वक कलशस्थापना की गयी. सचिव संतोष सिंह ने बताया कि आठ सौ साल पहले ऋषि सर्वानंद द्वारा मां त्रिपुरसुंदरी की पूजा आरंभ की गई थी. इसके बाद महर्षि महिषानंद महाराज द्वारा फिर भवानंद जी और पंडित शिवनारायण पत्रलेख द्वारा पूजा की जाती थी. उनके बाद परंपरा बरकरार रखने के लिए 18 गांवों के लोगों द्वारा चंदा एकत्र कर चैत्र माह में मां की वार्षिक पूजा की जा रही ही है. ग्रामीण किशोर सिंह, मोहन सिंह, डा कृश्णा सिंह, अजय सिंह, सीताराम सिंह, विभूति सिंह, मनोज सिंह, रामानंद सिंह आदि ने कहा कि सच्चे मन से मां के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं की मनोकामना मां शीघ्र पूरा करती है. इस अवसर पर चार दिवसीय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version