????? ???? ??????? ?? ???? ????????? ?? ????? ????

थम नहीं रहा सारवां सहकारिता बैंक का विवाद, चपरासी ने दी लिखित शिकायतपूर्व शाखा प्रबंधक पर दलित प्रताड़ना का मामला दर्जचपरासी सारवां. प्रखंड क्षेत्र के गोलाबाजार अवस्थित सहाकारिता बैंक इन दिनों दो खेमे में बंट कर विवाद के घेरे में आ गया है. इस विवाद में परेशानी ग्राहकों को तो हो ही रही है बैंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

थम नहीं रहा सारवां सहकारिता बैंक का विवाद, चपरासी ने दी लिखित शिकायतपूर्व शाखा प्रबंधक पर दलित प्रताड़ना का मामला दर्जचपरासी सारवां. प्रखंड क्षेत्र के गोलाबाजार अवस्थित सहाकारिता बैंक इन दिनों दो खेमे में बंट कर विवाद के घेरे में आ गया है. इस विवाद में परेशानी ग्राहकों को तो हो ही रही है बैंक की साख पर भी बट्टा लग रहा है. पूर्व शाखा प्रबंधक मनोज झा द्वारा थाना कांड संख्या 45/16 के तहत बैंक कर्मियों पर मारपीट, धक्कामुक्की करने का मामला चपरासी चांदो हाजरा, पूर्व शाखा प्रबंधक अजीत कुमार राय व निवर्तमान शाखा प्रबंधक अमृत खवाड़े पर दर्ज कराने के बाद चपरासी चांदो हाजरा को औपबंधिक जमानत थाने में दिया गया. शुक्रवार को बैंक कर्मी चांदो हाजरा ने भी मनोज झा के खिलाफ दलित प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने कांड संख्या 46 /16 के तहत भदवि की धारा 341, 323, 379,604, थ्री एक्स के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version