????? ????? ?? ???? ??? ????
शांति समिति की बैठक में अपीलफोटो-8783 देवीपुर. थाना परिसर में शुक्रवार को रामनवमी को लेकर सीओ अजय कुमार तिर्की की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. सीओ ने सभी जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से आपसी भेदभाव भूला कर भाईचारे के साथ रामनवमी मनाने का आग्रह किया. थाना प्रभारी राजीव रंजन ने सभी प्रतिनिधियों […]
शांति समिति की बैठक में अपीलफोटो-8783 देवीपुर. थाना परिसर में शुक्रवार को रामनवमी को लेकर सीओ अजय कुमार तिर्की की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. सीओ ने सभी जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से आपसी भेदभाव भूला कर भाईचारे के साथ रामनवमी मनाने का आग्रह किया. थाना प्रभारी राजीव रंजन ने सभी प्रतिनिधियों से रामनवमी में अखाड़ा निकलने वाले जगहों की जानकारी ली. अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही. गड़बड़ी की सूचना मिलने पर तुरंत इसकी जानकारी देने को कहा गया. इस अवसर पर एएसआई सेलुमियम कुजूर, कृष्ण पाहन मुखिया रजिया बीबी, लखन हांसदा, अताउल अंसारी व समाजसेवी लालजी प्रसाद यादव, संजय मंडल, राज कुमार शर्मा, तरामुल अंसारी, पप्पू वर्णवाल, नौशाद शेख , आजाद शेख, पूर्व मुखिया कन्हैया लाल झा, डा चंदन कुमार आदि थे.