देवघर भूमि घोटाला: सीबीआइ ने मांगा तत्कालीन सीओ का सर्विस बुक
देवघर: देवघर भूमि घोटाला में मोहनपुर अंचल सबसे आगे रहा है. सीबीआइ ने देवघर भूमि घोटाले में मोहनपुर के दो सीओ पर प्राथमिकी दर्ज की है. सूत्रों के अनुसार सीबीआइ ने इसमें तत्कालीन सीओ वीरेंद्र राय का सर्विस बुक व प्रपत्र ‘क’ का दस्तावेज मांगा है. बताया जाता है कि सीबीआइ ने अनुमंडल कार्यालय के […]
देवघर: देवघर भूमि घोटाला में मोहनपुर अंचल सबसे आगे रहा है. सीबीआइ ने देवघर भूमि घोटाले में मोहनपुर के दो सीओ पर प्राथमिकी दर्ज की है. सूत्रों के अनुसार सीबीआइ ने इसमें तत्कालीन सीओ वीरेंद्र राय का सर्विस बुक व प्रपत्र ‘क’ का दस्तावेज मांगा है.
बताया जाता है कि सीबीआइ ने अनुमंडल कार्यालय के माध्यम से जल्द वीरेंद्र राय की सर्विस संबंधित सारे दस्तावेज मांगा है. वीरेंद्र राय इन दिनों सेवानिवृत्त हैं. निगरानी व सीबीआइ ने वीरेंद्र राय को प्राथमिकी दर्ज की है. शुरुआती छापेमारी में सीबीआइ ने वीरेंद्र राय के ठिकानों पर भी छापा मारा था. भूमि घोटाले की जांच के दौरान निगरानी की टीम ने वीरेंद्र राय के कार्यकाल में जारी जमीन की एनओसी व म्यूटेशन पंजी पहले ही जब्त कर चुकी है.
इसमें सर्वाधिक गौरा व बंधा मौजा में जमीन की एनओसी जारी किये जाने के मामले सामने आये थे. गौरा मौजा में तो एक ही दिन 110 एकड़ जमीन की एनओसी दिया गया था. इन दिनों सीबीआइ ने अभिलेखागार से दस्तावेज चोरी किये जाने व फर्जी दस्तावेज के आधार जारी एनओसी की जांच हो रही है.