देवघर: एसडीओ जय ज्योति सामंता के निर्देश पर मजिस्ट्रेट सह सीओ परितोष ठाकुर व मोहनपुर थाना प्रभारी अशोक शर्मा की मौजूदगी में त्रिकुटांचल आश्रम के कमरे का ताला तोड़ा गया. आश्रम का पांच कमरा व एक तहखाना का ताला तोड़ा गया. कमरों में कई सामग्री मिली. सभी कमरों में सामान बिखरा पड़ा था. चंदन स्वामी जिस गुफानुमा कमरे में रहते थे, वहां सारी सुविधा थी. कमरे में अटैच कंबोट बाथरुम था. ठंड से बचने के लिए मोटी कारलो का कंबल था. जबकि चंदन स्वामी के कमरे का सामान पूरी तरह तितर-बितर था. यहां बंद पड़ा एक तिजोरी भी पाया गया. चंदन स्वामी के कमरे से कोई नगद रुपया पुलिस-प्रशासन को नहीं मिली.
इसी कमरे में एक नये मॉडल का कैमरा व पंखा भी पाया गया. दूसरे कमरे में स्वामी संपदानंद की प्रतिमा के समीप तहखाना में केवल एक टेप रिकार्डर व एक खाली बक्शा पाया गया. मंदिर के पास एक फ्रीज भी पाया गया. जबकि भक्ति प्रभा के साधना गुफा का ताला चाबी से खोला गया. इसमें सारी सामग्री सुरक्षित था. पुलिस-प्रशासन को कमरा व तहखाना का ताला खोलने में चार घंटे लग गये.
मात्र 250 रुपया खुदरा पैसा मिला
मां भक्ति प्रभा के गुफा में किचन का भी ताला तोड़ा गया. किचन में बरतन जैसे-तैसे पड़ा हुआ था. किचन में ही एक सूटकेस में मात्र 250 रुपया का सिक्का पाया गया. प्रशासन ने इसे भी जब्ती सूची में शामिल किया. कुल नौ ताला तोड़ने के बाद सारी सामग्री की जब्ती सूची तैयार की गयी. सूची में घरेलू इस्तेमाल की चीजें थी. प्रशासन के अनुसार अधिकांश सामग्री की रिसेल वेल्यू नहीं है. कुल संपत्ति 50 हजार के अंदर तक आंका गया है. आश्रम के गराज का भी ताला तोड़ने पर गराज खाली पाया गया. त्रिकुटांचल आश्रम का कुल भू-भाग 49 डिसमिल मापी गयी.
फरवरी में आश्रम आयेगी मां भक्ति प्रभा
दान पेटी व तिजोरी का ताला नहीं खुला, उसे यथावत छोड़ा गया. जब्ती सूची तैयार करने के बाद सीओ परितोष ठाकुर ने मां भक्ति प्रभा को आश्रम की चाबी व सामग्री की सूची सौंप दी व आश्रम में तीन चौकीदार की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी. मां भक्ति प्रभा के अनुसार आश्रम में शौचालय व जलापूर्ति की समुचित व्यवस्था नहीं है. इसकी पूरी व्यवस्था होने के बाद फरवरी माह में आश्रम में रहना शुरू करेंगे.