?????? ?? ??? ???? ?? ??????? ?????, ???? ????? ??????-???? ???? ???????

रविवार को तीन घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक, रद्द रहेगी जसीडीह-झाझा मेमू पैसेंजरप्रतिनिधि4जसीडीह आसनसोल मंडल के सीतारामपुर-झाझा सेक्‍शन में घोरपारन स्‍टेशन के समीप अप मेन लाइन में आवश्यक कार्य के लिए 10 अप्रैल को तीन घंटे का ट्रैफि‍क ब्‍लॉक लिया जायेगा. जिसकी जानकारी डिवीजन के पीआरओ बी मुर्मू ने दिया उन्होंने बताया कि घोरपारन स्टेशन समीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

रविवार को तीन घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक, रद्द रहेगी जसीडीह-झाझा मेमू पैसेंजरप्रतिनिधि4जसीडीह आसनसोल मंडल के सीतारामपुर-झाझा सेक्‍शन में घोरपारन स्‍टेशन के समीप अप मेन लाइन में आवश्यक कार्य के लिए 10 अप्रैल को तीन घंटे का ट्रैफि‍क ब्‍लॉक लिया जायेगा. जिसकी जानकारी डिवीजन के पीआरओ बी मुर्मू ने दिया उन्होंने बताया कि घोरपारन स्टेशन समीप अप मेन लाइन में प्वाइंट नंबर 52 बी के थीक वेब स्‍वीच को बदलने को लेकरसुबह 08.05 बजे से 11.05 बजे तक तीन घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण 63565/63566 अप जसीडीह-झाझा मेमू पैसेंजर ट्रेन उस दिन नहीं चलेगी.

Next Article

Exit mobile version