?????????? ??? ???? ???? ?? ???? ????? ??? ????? ?? ??????

मोहनपुरहाट में चालू होने से पहले टूटने लगा लाखों का शौचालय फोटो : अमरनाथ में शौचालय के नाम से कल के फोल्डर मेंसंवाददाता4देवघरमोहनपुरहाट में शौचालय रहने के बावजूद महिला व पुरुष खुले में शौच जाने के विवश है. वर्षों से मोहनपुरहाट में शौचालय निर्माण की मांग पूरी होने के बाद लाखों की लागत से शौचालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

मोहनपुरहाट में चालू होने से पहले टूटने लगा लाखों का शौचालय फोटो : अमरनाथ में शौचालय के नाम से कल के फोल्डर मेंसंवाददाता4देवघरमोहनपुरहाट में शौचालय रहने के बावजूद महिला व पुरुष खुले में शौच जाने के विवश है. वर्षों से मोहनपुरहाट में शौचालय निर्माण की मांग पूरी होने के बाद लाखों की लागत से शौचालय तो बन गया, लेकिन शौचालय चालू होने से पहले ही टूट गया. वित्तीय वर्ष 2014-15 में मोहनपुरहाट में निर्मित शौचालय का फर्स धंस चुका है. बताया जाता है कि निर्माण के कुछ ही दिन बाद फर्स टूटने लगा है. इससे स्पष्ट होता है कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता कितनी घटिया स्तर का है. जिला परिषद से मोहनपुरहाट में शेड व शौचालय का निर्माण एक साथ हुआ था, लेकिन विभागीय अभियंताओं की अनदेखी की वजह से जैसे-तैसे कार्य कर खानापूर्ति कर दी गयी. इसका नतीजा है कि महज डेढ़ वर्ष के अंदर शौचालय धंसने लगा है. शौचालय का पाइप भी बेहतर नहीं दिये जाने से खराब हो रहा है. स्थानीय लोगों ने कार्यकारी एजेंसी का लाइसेंस रद्द करते हुए पुन: शौचालय की मरम्मत जल्द कराने की मांग कर रहे हैं, ताकि महिलाओं को सुविधा मिल सके.

Next Article

Exit mobile version