छापेमारी के बाद भी नहीं बंद हुआ साप्ताहिक लॉटरी

मधुपुर: बावनबीघा स्थित साप्ताहिक लॉटरी केंद्र पर एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी द्वारा गत सोमवार को छापेमारी कर लॉटरी संचालक को हिरासत में लिये जाने के बाद भी यह धंधा बदस्तूर जारी है. पुलिस ने हिरासत में लिये गये मुंगेर निवासी मनोज कुमार राम को पीआर बांड पर छोड़ दिया है. जबकि तीन अन्य संचालक छापेमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2014 10:40 AM

मधुपुर: बावनबीघा स्थित साप्ताहिक लॉटरी केंद्र पर एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी द्वारा गत सोमवार को छापेमारी कर लॉटरी संचालक को हिरासत में लिये जाने के बाद भी यह धंधा बदस्तूर जारी है. पुलिस ने हिरासत में लिये गये मुंगेर निवासी मनोज कुमार राम को पीआर बांड पर छोड़ दिया है. जबकि तीन अन्य संचालक छापेमारी के दौरान पुलिस पकड़ से भाग निकले थे.

मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं होने व लॉटरी का धंधा चालू रहने से लोगों में तरह-तरह की चर्चा है. पिछले दो सप्ताह से डायरेक्ट सेलिंग मार्केटिंग सिस्टम के नाम से साप्ताहिक लॉटरी का खेल चल रहा है.

यह खेल 14 सप्ताह तक चलाया जाना है और प्रत्येक कूपनधारियों से 1500-1500 रुपये वसूली जानी है. इसमें सात हजार कूपन जारी किया गया है. लॉटरी संचालक मनोज कुमार राम का कहना है कि यह लॉटरी नहीं सामान बेचने का नेटवर्क है. इसमें सभी को प्राइज मिलता है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी केके साहू ने कहा कि पुलिस छापेमारी के दिन वे मधुपुर में नहीं थे. इस प्रकार की लॉटरी शहर में किसी भी कीमत पर नहीं चलने दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version