देवघर: शहर के आधा दर्जन एटीएम काउंटरों से 100 रुपये का नोट नहीं निकल रहा है. इस कारण आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. यह समस्या राय कंपनी मोड़, टावर चौक, वीआइपी चौक, बरमसिया स्थित एसबीआइ ट्रेनिंग सेंटर, बिलासी, मंदिर मोड़, नरसिंह टॉकीज के समीप आदि जगहों पर लगे एटीएम काउंटरों में है. यहां 500 के नोट निकल रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को उठानी पड़ रही है.
छात्र भी हैं परेशान
दरअसल ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों छात्र शहर के हॉस्टल या किराये पर रह कर स्कूल-कॉलेजों व कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई-लिखाई करते हैं. उनके अभिभावक अकाउंट में रुपये भेजते हैं तथा छात्र जरूरत के मुताबिक एटीएम से पैसे की निकासी कर सकें. 100 का नोट नहीं निकले से उनके समक्ष समस्या खड़ी हो गयी है. वहीं बैंक पदाधिकारियों द्वारा किसी तरह की कोई पहल नहीं की जा रही है. मालूम हो कि शहर में विभिन्न बैंकों की ओर से तकरीबन 45 से 50 एटीएम काउंटर संचालित हो रहे हैं.
इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है. एक साथ तीन(100, 500 व 1000 रुपये) तरह के नोट मशीन में डाले जाते हैं. हो सकता है सौ के नोट ज्यादा निकल गये होंगे. कल काउंटरों की जांच कर स्थिति से अवगत हो लेते हैं. कमी रही तो 100 रुपये के नोट डाले जायेंगे.
– पीके सिन्हा, एटीएम चैनल मैनेजर.