?????? ?????? ??????? ?? ???? ??? ?? ??????
झाविमो महानगर अध्यक्ष ने थाने में दी शिकायतदेवघर : गुरुवार को टावर चौक पर निर्धारित कायर्क्रम के तहत मुख्यमंत्री रघवर दास का पुतला दहन करने गये झाविमो कार्यकर्ताओं के साथ हुई धक्का-मूक्की का मामला थाना पहुंच गया है. झाविमो महानगर अध्यक्ष बिनोद वर्मा ने नगर थाना में आवेदन देकर भाजपा कार्यकर्ता सोनाधारी झा व प्रेम […]
झाविमो महानगर अध्यक्ष ने थाने में दी शिकायतदेवघर : गुरुवार को टावर चौक पर निर्धारित कायर्क्रम के तहत मुख्यमंत्री रघवर दास का पुतला दहन करने गये झाविमो कार्यकर्ताओं के साथ हुई धक्का-मूक्की का मामला थाना पहुंच गया है. झाविमो महानगर अध्यक्ष बिनोद वर्मा ने नगर थाना में आवेदन देकर भाजपा कार्यकर्ता सोनाधारी झा व प्रेम शंकर राय पर धक्का-मूक्की व अभद्र व्यवहार करने के साथ-साथ झंडा व पुतला छीनने का आरोप लगाया है. दोनों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी है. हालांकि इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.