???????? ??? ???? ????? ?? ??????? ???? ??

कालीराखा में माता शीतला की वार्षिक पूजा आजसंवाददाता 4 देवघरशहर के कालीराखा स्थित मातृ कॉलोनी में मां शीतला की वार्षिक पूजा का अायोजन किया जायेगा. यह शनिवार शाम में शुरू होगा. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस संबंध में समिति के अध्यक्ष महेंद्र राय ने बताया कि नगर शांति के लिए पूजा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

कालीराखा में माता शीतला की वार्षिक पूजा आजसंवाददाता 4 देवघरशहर के कालीराखा स्थित मातृ कॉलोनी में मां शीतला की वार्षिक पूजा का अायोजन किया जायेगा. यह शनिवार शाम में शुरू होगा. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस संबंध में समिति के अध्यक्ष महेंद्र राय ने बताया कि नगर शांति के लिए पूजा की जाती है. इसमें हिंदू-मुसलिम समान रूप से शामिल होते हैं. मां की पूजा शनिवार को पंडित सीताराम पांडेय करेंगे. पूजा में शामिल होने के लिए दूर-दूर से भक्त पहुंचने लगे हैं. इसे सफल बनाने में सचिव सीता राम साह, एतवारी राय, टुक्कन ठाकुर, विजय कुमार आदि लोग जुटे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version