15 ????? ?? ????? ??????? ??????

जिप अध्यक्ष व सीएस ने किया मिशन इंद्रधनुष का उदघाटन 15 दिनों तक चलेगा टीकाकरण अभियानफोटो सुभाष में संवाददाता 4 देवघर सदर अस्पताल परिसर में मिशन इंद्रधनुष का उदघाटन जिला परिषद अध्यक्ष रीता देवी व सीएस डॉ एससी झा ने दीप प्रज्वलित कर किया. जिप अध्यक्ष ने कहा कि सौ फीसदी लक्ष्य को प्राप्त करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

जिप अध्यक्ष व सीएस ने किया मिशन इंद्रधनुष का उदघाटन 15 दिनों तक चलेगा टीकाकरण अभियानफोटो सुभाष में संवाददाता 4 देवघर सदर अस्पताल परिसर में मिशन इंद्रधनुष का उदघाटन जिला परिषद अध्यक्ष रीता देवी व सीएस डॉ एससी झा ने दीप प्रज्वलित कर किया. जिप अध्यक्ष ने कहा कि सौ फीसदी लक्ष्य को प्राप्त करने को लेकर सभी को प्रयास करना है. यह जन कल्याण का मामला है, इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए. वहीं सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा ने कहा कि यह कार्यक्रम आठ अप्रैल से 22 अप्रैल तक चलेगा. इसका मुख्य उद्देश्य टीकाकरण से वंचित बच्चों व गर्भवती महिलाअों का टीकाकरण करना है. उन्होंने बताया कि जिले में 11,527 बच्चे तथा 2560 गर्भवती महिलाएं अभी भी टीकाकरण से वंचित हैं. इन सभी का टीकाकरण किया जाना है. इसके लिए 1189 सेशन साइट (बूथ) बनाये गये हैं, जबकि 225 एएनएम को इस अभियान की सफलता के लिए विभिन्न प्रखंडों से जोड़ा गया है. डब्ल्यूएचअो भी इस अभियान को संचालित करने में सहयोग दे रहा है. उदघाटन के अवसर पर जिप सदस्य महेंद्र यादव, बलवीर राय, बिरजू राउत, डीआरसीएचअो सुधीर प्रसाद, डीएलअो डॉ सुनील कुमार सिन्हा, ब्लड बैंक प्रभारी चिकित्सक डॉ मनोज गुप्ता, डीपीएम प्रतिमा कुमारी, आरिफ हैदर समेत अस्पताल के चिकित्सक व दर्जनों की संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version