???? ?? ???? ????????? ?? ?????????
डीसी से मिले एयरपेार्ट के विस्थापितदेवघर : शुक्रवार को एयरपोर्ट के विस्थापितों ने डीसी अरवा राजकमल से मुलाकात की. इस दौरान विस्थापितों ने नये दर पर मुअवाजा राशि की भुगतान की मांग रखी. डीसी ने विस्थापितों को जमीन के पुराने दर से पूरी तरह अवगत कराया. साथ ही नयी पुनर्वास नीति के बारे में भी […]
डीसी से मिले एयरपेार्ट के विस्थापितदेवघर : शुक्रवार को एयरपोर्ट के विस्थापितों ने डीसी अरवा राजकमल से मुलाकात की. इस दौरान विस्थापितों ने नये दर पर मुअवाजा राशि की भुगतान की मांग रखी. डीसी ने विस्थापितों को जमीन के पुराने दर से पूरी तरह अवगत कराया. साथ ही नयी पुनर्वास नीति के बारे में भी अवगत कराया. उन्होंने कहा कि जमीन के नयी दर पर विचार कर रही है. अगर सरकार की ओर से निर्णय लिया जाता है तो प्रशासन एयरपोर्ट के विस्थापितों को उचित हक दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. जो लोग पुनर्वास नीति के तहत आते हैं, उन्हें सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद इसका भी लाभ दिलाया जायेगा. दर निर्धारण पर विचार किया जा रहा है. इस मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राधेश्याम प्रसाद थे.