?????? ?? ???? ??? ???? ????? : ?????
आंदोलन को नहीं दबा सकती भाजपा : संतोषफोटो : सुभाष मेंदेवघर. भाजपा दमनकारी नीति को लाकर समस्याओं को दबाने का प्रयास कर रही है. संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के विरोध में राज्यव्यापी कार्यक्रम में सीएम का पुतला दहन करने गये झाविमो कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की करना गुंडागर्दी है. उक्त बातें झाविमो युवा मोरचा केंद्रीय अध्यक्ष […]
आंदोलन को नहीं दबा सकती भाजपा : संतोषफोटो : सुभाष मेंदेवघर. भाजपा दमनकारी नीति को लाकर समस्याओं को दबाने का प्रयास कर रही है. संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के विरोध में राज्यव्यापी कार्यक्रम में सीएम का पुतला दहन करने गये झाविमो कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की करना गुंडागर्दी है. उक्त बातें झाविमो युवा मोरचा केंद्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना को अंजाम देकर भाजपा ने लोकतंत्र का हमला किया है. झाविमो कार्यकर्ता पर किये गये हमले की जांच कर पुलिस कानूनी कार्रवाई नहीं करती है तो झाविमो आंदोलन करेगी. इस मौके पर झाविमो नेता दिलीप सिंह व बिनोद वर्मा आदि थे.आरोप गलत है : विधायकविधायक नारायण दास ने कहा कि झाविमो का आरोप बिल्कुल गलत है. पहले तो मेरी उपस्थिति में ऐसी कोई घटना ही नहीं हुई है. मैं कुछ देर बाद टावर चौक पहुंचा था. खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अगर पटाखे छोड़ने के दौरान झाविमो कार्यकर्ताओं को किनारे होने के लिए कहा होगा तो यह धक्का-मुक्की नहीं हुई. वैसे स्थानीय नीति का स्वागत झाविमो को भी करना चाहिए.