??????????? ???? ?? ???? ??? ???? ??????
ट्रांसफारमर जलने से सारठ में पसरा अंधेरा सारठ बाजार. सारठ फ्रेंचाईची कार्यालय के सामने लगे 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर बीती रात जल गया. इससे सारठ में अंधेरा पसरा हुआ. बिजली नहीं मिलने से उपभोक्ताओं का गरमी में जीना दूभर हो गया है. स्थानीय दुकानदारों की दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है. ट्रांसफॉर्मर से लगभग सौ […]
ट्रांसफारमर जलने से सारठ में पसरा अंधेरा सारठ बाजार. सारठ फ्रेंचाईची कार्यालय के सामने लगे 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर बीती रात जल गया. इससे सारठ में अंधेरा पसरा हुआ. बिजली नहीं मिलने से उपभोक्ताओं का गरमी में जीना दूभर हो गया है. स्थानीय दुकानदारों की दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है. ट्रांसफॉर्मर से लगभग सौ घरों व दुकानों में बिजली आपूर्ति होती थी. अब लोगों ने बिजली विभाग से अविलंब ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है.