??? ?????? ?? ??? ???? ?????? ???? ????
कलश स्थापन के साथ चैती दूर्गा पूजा शुरू फोटो राजीव में है प्रतिनिधि4जसीडीहजसीडीह के शहरी व ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार से चैती दुर्गा पूजा शुरू हुई. शुक्रवार को मंदिरों व दुर्गा मंडपों में कलश स्थापन किया गया. सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए लगी रही. मां की पूजा मंदिरों में वैदिक मंत्रोच्चराण […]
कलश स्थापन के साथ चैती दूर्गा पूजा शुरू फोटो राजीव में है प्रतिनिधि4जसीडीहजसीडीह के शहरी व ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार से चैती दुर्गा पूजा शुरू हुई. शुक्रवार को मंदिरों व दुर्गा मंडपों में कलश स्थापन किया गया. सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए लगी रही. मां की पूजा मंदिरों में वैदिक मंत्रोच्चराण के साथ की जा रही है. इससे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है. ग्रामीण क्षेत्र के सगदाहा, रोहिणी, कोठिया, खोरीपानन समेत अन्य स्थानों में दुर्गा पूजा की जा रही है. सगदाहा गांव में सार्वजनिक चैती दुर्गा पूजा समिति के पुजारी निरंजन कुमार वर्मा से बताया कि गांव में लगभग 1988 से लगातार चैती दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि माता के दरबार में आने वाले सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है.