??????? ?? ???? ???? ??? ????? ????? ?? ????
रामनवमी को लेकर थाना में शांति समिति की बैठकफोटो राजीव में है प्रतिनिधि4जसीडीह रामनवमी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जसीडीह थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ रजनीश कुमार ने की. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शांति पूर्ण माहौल में रामनवमी मनाया जाये. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर लोगों की […]
रामनवमी को लेकर थाना में शांति समिति की बैठकफोटो राजीव में है प्रतिनिधि4जसीडीह रामनवमी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जसीडीह थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ रजनीश कुमार ने की. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शांति पूर्ण माहौल में रामनवमी मनाया जाये. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा होती है. इस दौरान लोग आपस में सामंजस्य बनाये रखें, जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि पूजा स्थल पर माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों पर विशेष ध्यान दें. साथ ही ऐसा व्यक्ति दिखे तो इसकी सूचना तुरंत थाना को दें, ताकि कार्रवाई की जा सके. बैठक में कई निर्णय लिये गये. इस अवसर इंस्पेक्टर बिनोद कुमार, थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, कन्हैया दूबे, मकसुद आलम, सरोज कुमार सिंह, संजय शर्मा, हरि किशोर सिंह, राजन सिंह, आशीष पंडित, जुली, उमेश, गुलाब यादव, एसआइ बीएन पांडेय, एएसआइ नागेंद्र शर्मा, रामप्रवेश तिवारी, प्रमोद सिंह, कोलाय कोलंडिया आदि उपस्थित थे.