14 लाख की लागत से बनेगा रिखिया रोड अप्रोच

देवघर: देवघर-रिखिया रोड स्थित बलसरा रेलवे पुल के पास अप्रोच रोड 14 लाख की लागत से बनेगा. पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं ने इसकी मापी कर सड़क का टेंडर के लिए प्रस्ताव भेज दिया है. रिखिया आश्रम जाने वाली यह मुख्य सड़क तत्कालीन कार्यपालक अभियंता के कार्यकाल में तो तैयार कर दिया गया, लेकिन अप्रोच रोड नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2014 10:07 AM

देवघर: देवघर-रिखिया रोड स्थित बलसरा रेलवे पुल के पास अप्रोच रोड 14 लाख की लागत से बनेगा. पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं ने इसकी मापी कर सड़क का टेंडर के लिए प्रस्ताव भेज दिया है. रिखिया आश्रम जाने वाली यह मुख्य सड़क तत्कालीन कार्यपालक अभियंता के कार्यकाल में तो तैयार कर दिया गया, लेकिन अप्रोच रोड नहीं होने से देश-विदेश से आने वाले मेहमानों के बीच गलत संदेश जा रहा था. पिछले दिनों बलसरा निवासी जोहरी यादव भी दुर्घटना में घायल जोहरी का पैर टूट गया था.

इस घटना के बाद सरासनी पंचायत की मुखिया प्रमिला देवी ने विभाग के अभियंता को आवेदन देकर सड़क पर ही आंदोलन की चेतावनी दी थी. मुखिया ने कहा था कि यह मुख्य सड़क खराब होने से साइकिल चालक से लेकर वाहनों चालकों को भी दिक्कत हो रही है. इसके बाद विभाग हरकत में आयी व 14 लाख का प्राक्कलन तैयार हुआ.

पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मुखिया समेत कई लोगों की शिकायत आयी थी. टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होते ही 15 दिनों के अंदर सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version