महेशमारा में डीप बोरिंग से पेयजल संकट
देवघर: वार्ड नंबर 27 अंतर्गत महेशमारा मुहल्ले में पेयजल संकट गहराया गया है. महेशमारा में धड़ल्ले से डीप बोरिंग से पानी का व्यवसाय किया जा रहा है. स्थानीय मुहल्लेवासी मनोज पांडे व राजेश कुमार सिंह समेत कई लोगों ने महेशमारा में डीसी से भी पानी के व्यवसाय पर रोक लगाने की मांग की है. मुहल्लेवासियों […]
देवघर: वार्ड नंबर 27 अंतर्गत महेशमारा मुहल्ले में पेयजल संकट गहराया गया है. महेशमारा में धड़ल्ले से डीप बोरिंग से पानी का व्यवसाय किया जा रहा है.
स्थानीय मुहल्लेवासी मनोज पांडे व राजेश कुमार सिंह समेत कई लोगों ने महेशमारा में डीसी से भी पानी के व्यवसाय पर रोक लगाने की मांग की है. मुहल्लेवासियों के अनुसार महेशमारा मुहल्ले के खौरी महुआ के पास एक कैंपस में डीप बोरिंग व कुएं से टैंकर के माध्यम से पानी का व्यवसाय होता है.
पानी आसपास के फैक्टरी को बेचा जाता है. इससे यह क्षेत्र तेजी से ड्राइजोन बनता जा रहा है. आमलोगों के घरों के कुआं व चापानल का जल स्तर गिरता जा रहा है.