???? ???? ?? ????? ??? ??????? ????

आर्य समाज का मनाया गया स्थापना दिवस फोटो संख्या-5,6मधुपुर. आर्य समाज मंदिर का स्थापना दिवस सह नववर्ष कार्यक्रम यज्ञ, हवन, प्रवचन, भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शुक्रवार को संपन्न हुआ. समारोह में विद्वान पंडित श्यामाकांत शास्त्री ने देव यज्ञ, हवन कराया. इसके पश्चात ध्वजा रोहण कार्यक्रम किया गया. इस अवसर पर पंडित शास्त्री ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

आर्य समाज का मनाया गया स्थापना दिवस फोटो संख्या-5,6मधुपुर. आर्य समाज मंदिर का स्थापना दिवस सह नववर्ष कार्यक्रम यज्ञ, हवन, प्रवचन, भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शुक्रवार को संपन्न हुआ. समारोह में विद्वान पंडित श्यामाकांत शास्त्री ने देव यज्ञ, हवन कराया. इसके पश्चात ध्वजा रोहण कार्यक्रम किया गया. इस अवसर पर पंडित शास्त्री ने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती ने समाज सुधार के लिए कई योजनाएं चलायी. उन्होंने समाज से अंधविश्वास को जड़ से हटाने के लिए लोगों को प्रेरित किया था. महर्षि दयानंद देश को अंग्रेजो से आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने लोगों को यज्ञ, हवन के महत्व भी बताये. कार्यक्रम में आर्य समाज के कन्याओं व बच्चों द्वारा धार्मिक व देश भक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया. विद्यासागर से आये कलाकरों द्वारा भजन की प्रस्तुति की गयी. जबकि स्काउट एंड गाइड के कलाकारों द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया. पूरे कार्यक्रम में अतिथि प्रमुख बबीता देवी, नप अध्यक्ष संजय यादव, पूर्व अध्यक्ष फैयाज कैशर, तनवीर आलम उर्फ बल्लु मुख्य रूप से मुख्य उपस्थित थे. कार्यक्रम के सफल आयोजन में समाज के प्रधान जलेश्वर यादव, मंत्री राजेश आंनद, पूर्व मंत्री नसीब लाल, अशोक गुप्ता, पंकज तिवारी, कृष्णा यादव, विनोद मोदी, पन्ना राय, लिपु सिंह, बैद्यनाथ, संतोष दास, जीयानंद, दिलीप ठाकुर, नरेश यादव, मोना पाल, सुरेंद्र आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version