?????? ????? ???? ?? ????? ????? ????

पतंजलि महिला शाखा ने मनाया महिला दिवसफोटो सुभाशसंवाददाता 4 देवघरओंकार प्रसाद की अध्यक्षता में संयुक्त रूप से महिला दिवस मनाया गया. इस अवसर पर भाषण, आसन, खेलकूद आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि सह विधायक नारायण दास, वार्ड पार्षद रीता चौरसिया, ललिता वर्णवाल, अनिता बहन संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

पतंजलि महिला शाखा ने मनाया महिला दिवसफोटो सुभाशसंवाददाता 4 देवघरओंकार प्रसाद की अध्यक्षता में संयुक्त रूप से महिला दिवस मनाया गया. इस अवसर पर भाषण, आसन, खेलकूद आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि सह विधायक नारायण दास, वार्ड पार्षद रीता चौरसिया, ललिता वर्णवाल, अनिता बहन संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. यह चार से छह बजे तक चला. मौके पर विधायक श्री दास ने कहा कि पतंजलि परिवार योग का अलख जगा रही है. इससे गरीबों को काफी लाभ मिल रहा है. वह डाक्टर से बच रहे हैं. इस अवसर पर पतंजलि परिवार ने देवघर जिला को योग की राजधानी बनाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष औंकार प्रसाद, उमा कांत पांडेय, अनुज वर्णवाल, सुरेश्वर सिंह, सत्येंद्र कुमार, राजीव सिंह, वीर बहादुर ठाकुर, केएन त्रिपाठी, अलका सोनी, प्रेम लता, विजया, सीमा प्रकाश, सुरेश कुमार, अंजलि सिन्हा, सरिता पांडेय आदि उपस्थित थे. वहीं महिला पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में महिला दिवस पं बीएन झा पथ स्थित विराट सदन में राष्ट्रीय महिला दिवस सह भारतीय नव वर्ष महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया. इस अवसर पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सह राज्य प्रभारी आरती बहन व सह जिला प्रभारी शैलजा देवी, महिला महामंत्री सुनीता वर्णवाल व अंबिका झा ने संयुक्त रूप से किया. पुष्पा बहन ने स्वागत गान गाया. नन्हीं बच्ची ने कोमल कुमारी ने ओ पालन हारे निर्गुण और न्यारे गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसे सफल बनाने में वार्ड पार्षद रीता चौरसिया, ललिता वर्णवाल, संगीता ड्रोलिया, सुचित्रा देवी, आरती देवी, चंदा कुमारी आदि दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी.

Next Article

Exit mobile version