????? ????? ?? ?????? ???? ???? ?????
रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला नवजातप्रतिनिधि4जसीडीह जसीडीह-झाझा रेलखंड में लाहावन रेलवे स्टेशन के करीब पटरी किनारे लावारिस हालत में एक नवजात शिशु के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को बड़ा धोवाना निवासी संतू पूजहर अन्य ग्रामीण के साथ सुबह में शौच के लिए रेलवे पटरी किनारे गये थे. […]
रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला नवजातप्रतिनिधि4जसीडीह जसीडीह-झाझा रेलखंड में लाहावन रेलवे स्टेशन के करीब पटरी किनारे लावारिस हालत में एक नवजात शिशु के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को बड़ा धोवाना निवासी संतू पूजहर अन्य ग्रामीण के साथ सुबह में शौच के लिए रेलवे पटरी किनारे गये थे. इसी दौरान पटरी के समीप से एक नवजात के रोने की आवाज सुनकर पटरी की ओर गया. उन्होंने देखा कि एक नवजात शिशु कपड़े से लपेटे पटरी के किनारे रखा हुआ था. संतू पुजहर ने उस बच्चे को उठा कर अपने घर पालन-पोषण के लिए ले आया है. आसपास के ग्रामीणों को नवजात शिशु के मिलने की जानकारी मिलने पर दर्जनों लोग उसे देखने पहुंचे. इसकी सूचना ग्रामीणों ने मुखिया को दे दी है.