7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??-??????? ???????? ???? ?? ??? ???????? ??????

शत-प्रतिशत शौचमुक्त नहीं बन सका निपनियां पंचायततसवीर- 01 में बालदेव मोहली का शौचालय, 02 में धनेश्वर यादव तथा ,03 में सकरी देवी, 04 में मुखिया संजय महतो- विभाग का दावा 1514 शौचालय का निर्माण कराया गया, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और- मुखिया ने भी स्वीकारा, नहीं पूरा हुआ शौचालय निर्माण का कार्य, पुरस्कार लेने से […]

शत-प्रतिशत शौचमुक्त नहीं बन सका निपनियां पंचायततसवीर- 01 में बालदेव मोहली का शौचालय, 02 में धनेश्वर यादव तथा ,03 में सकरी देवी, 04 में मुखिया संजय महतो- विभाग का दावा 1514 शौचालय का निर्माण कराया गया, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और- मुखिया ने भी स्वीकारा, नहीं पूरा हुआ शौचालय निर्माण का कार्य, पुरस्कार लेने से किया इनकार- प्रचार-प्रसार में लाखों खर्च करने के बाद भी ग्रामीणों में जागरूकता की कमी संवाददाता, गोड्डासदर प्रखंड के निपनियां पंचायत को सरकार ने खुले में शौच मुक्त पंचायत के रूप में पुरस्कृत किया है. और हो भी क्यों नहीं, विभाग ने दावा किया कि सभी आवंटित शौचालयों को पूर्ण कर लिया गया है. लेकिन इस पुरस्कृत पंचायत की जमीनी हकीकत कुछ और ही है. विभाग ने जिन शौचालयों का काम पूर्ण दिखाया है, उनमें से कई शौचालयों का काम अब भी अधूरा है. पंचायत के मुखिया भी इसे स्वीकार करते हैं. यहां तक कि उन्होंने पुरस्कार लेने से भी इनकार कर दिया है.दरअसल, निपनियां पंचायत में स्वच्छता अभियान के तहत दो वर्षों में करीब 1514 लोगों को पेयजल स्वच्छता विभाग की ओर से शौचालय का आवंटन किया गया था. इन शौचालय का काम पूर्ण दिखाते हुए गोड्डा का पीएचइडी विभाग ने पंचायत को पूरी तरह से खुले में शौच मुक्त घोषित करते इसकी रिपोर्ट सरकार को दे दी. इसके लिए सरकार ने पंचायत को एक लाख रुपये की राशि पुरस्कार के रूप में भी दिया है. जबकि स्थिति यह है कि निपनियां के कई टोला व गांव में लोगों को अभी भी खुले में शौच जाना पड़ता है. वहीं कई स्थानों में जागरूकता के अभाव में भी लोग शौचालय का उपयोग नहीं कर रहे हैं. बताते चलें कि पिछले वर्ष पूर्ण शौचालय के उपयोग को लेकर विभाग की ओर से छह लाख रुपये प्रचार-प्रसार तथा डेमोस्ट्रेशन में खर्च किया गया था, मगर अब तक लोग जागरूक नहीं हो पाये हैं. प्रस्तुत है रिपोर्ट…—————————–केस स्टडी -1 पंचायत के मोहली तथा यादव टोला में बलदेव मोहली का शौचालय दो दिन पूर्व तैयार कराया गया है. आरोप है कि शौचालय के टंकी तथा पेन लगाने में अनियमितता बरती गयी है. बताया कि विभाग की ओर से रिपोर्ट पहले दी गयी थी, मगर अब तक काम चल रहा है.केस स्टडी -2 धनेश्वर यादव का शौचालय निर्माण का काम अभी भी अधूरा है. धनेश्वर यादव के परिवार जन आज भी खुले में शौच करने को मजबूर हैं. केस स्टडी 3सकरी देवी को आवंटित शौचालय का काम अधूरा है. शौचालय में लगाया गया गेट पूरी तरह से टूट चुका है. लोग गोयठा तथा अन्य सामान अंदर रखने में इसका उपयोग कर रहे हैं. सकरी देवी के अलावा गांव के मनोज यादव, रमेश मोहली आदि ऐसे कई परिवार हैं जिसका शौचालय का काम आज भी लंबित है. ……………………………मुखिया ने कहाशौचालय का काम पूरा हुए बगैर पूर्ण घोषित किया गया है. कागज पर काम होने की वजह से घोषणा के बाद काम कराया जा रहा था, इस बात का हम विरोध कर रहे है तथा विरोध कर सम्मान भी लेने से इनकार कर दिया है .- संजय कुमार महतो, मुखिया, निपनियां पंचायत………………………………. विभाग द्वारा रिपोर्ट वैसे सभी पूर्ण शौचालय की भेजी गयी है, लाभुकों ने स्वयं शौचालय का काम कराया है. कुछ लोग जानबूझ कर बने हुए शौचालय को तोड़ कर मामले को तूल दे रहे हैं, ताकि विभाग तथा सरकार को बदनाम किया जा सके.-रामाश्रय प्रसाद , जिला को-ऑर्डिनेटर, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें