?????? ???????? ?? ???? ??????
मनरेगा कर्मियों ने दिया योगदान करौं. अपने मांगों को लेकर करीब एक माह से हड़ताल पर रह रहे मनरेगा कर्मी हड़ताल समाप्त कर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में योगदान दिया. सभी कर्मियों ने बीडीओ को आवेदन कर योगदान दिया. योगदान देने वालों में बीपीओ प्रियंका जयसवाल, लेखापाल नंदन चंद्रा, रोजगार सेवक देवेंद्र झा, सुरेश किस्कू, […]
मनरेगा कर्मियों ने दिया योगदान करौं. अपने मांगों को लेकर करीब एक माह से हड़ताल पर रह रहे मनरेगा कर्मी हड़ताल समाप्त कर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में योगदान दिया. सभी कर्मियों ने बीडीओ को आवेदन कर योगदान दिया. योगदान देने वालों में बीपीओ प्रियंका जयसवाल, लेखापाल नंदन चंद्रा, रोजगार सेवक देवेंद्र झा, सुरेश किस्कू, देवेंद्र सिंह, दिगंबर सिंह, रणवीर दास, दिलीप किस्कू, महंगु दास आदि शामिल हैं.