एक करोड़ 25 लाख से बनने वाला नया सकरुलेटिंग कार्य शुरू
जसीडीह: रेल प्रशासन ने जसीडीह स्टेशन होकर आवागमन करने वाले यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए स्टेशन परिसर में करीब एक करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से नया सकरुेलेटिंग एरिया का काम शुरू कराया है. जसीडीह आइडब्लू राजेश कुमार ने बताया कि जसीडीह स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पश्चिमी छोर स्थित पार्सल कार्यालय […]
जसीडीह: रेल प्रशासन ने जसीडीह स्टेशन होकर आवागमन करने वाले यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए स्टेशन परिसर में करीब एक करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से नया सकरुेलेटिंग एरिया का काम शुरू कराया है.
जसीडीह आइडब्लू राजेश कुमार ने बताया कि जसीडीह स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पश्चिमी छोर स्थित पार्सल कार्यालय के पीेछे एक करोड़ 25 लाख की लागत से नया सकरुलेटिंग एरिया का काम शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस एरिया में प्लेटफॉर्म से सटे करीब साढ़े 36 मीटर और जसीडीह सिनेमाहॉल रोड से स्टेशन प्रवेश करने के लिए 32 मीटर चौड़ा रोड बनाया जायेगा. साथ ही दोनों रोड के बीच 160 मीटर लंबा एरिया बनाया जायेगा.
इसके लिए रेलवे तालाब को करीब दस मीटर भरा जायेगा. नया सकरुलेटिंग एरिया व प्लेटफॉर्म नंबर एक के दीवार से सटे होकर चार मीटर को रोड बनाया जायेगा जो पुराना सकरुलेटिंग एरिया तक जायेगा. उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं व जसीडीह स्टेशन में बढ़ती यात्रियों व वाहनों की संख्या को देखते हुए नया सकरुलेटिंग एरिया बनाया जा रहा है.