राष्ट्र को बचाने के लिए सभी धर्मो की रक्षा जरूरी : मिथिलेश
देवघर: अगर हम सभी धर्मो की रक्षा नहीं करेंगे तो राष्ट्र नहीं बच पायेगा. इसलिए सभी धर्मो की रक्षा जरूरी है, सभी धर्मो का सम्मान होना चाहिए. उक्त बातें बिहार के सेवानिवृत मुख्य निगरानी पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह ने देवघर में कही. श्री सिंह सत्संग नगर में बड़ दा के 103वें जन्म महोत्सव में शिरकत […]
देवघर: अगर हम सभी धर्मो की रक्षा नहीं करेंगे तो राष्ट्र नहीं बच पायेगा. इसलिए सभी धर्मो की रक्षा जरूरी है, सभी धर्मो का सम्मान होना चाहिए. उक्त बातें बिहार के सेवानिवृत मुख्य निगरानी पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह ने देवघर में कही.
श्री सिंह सत्संग नगर में बड़ दा के 103वें जन्म महोत्सव में शिरकत करने देवघर आये थे. उन्होंने कहा कि सभी को आध्यात्मिक जीवन अपनाना होगा, नये वर्ष में एकाग्रता के साथ जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने का संकल्प लेना चाहिए. श्री सिंह ने कहा कि गाय व गंगा को बचाना सभी धर्मो के जनमानस का कर्तव्य है. नारी का सम्मान भी जरूरी है क्योंकि मातृत्व ही पुरुषत्व की जननी है. नारी की पूजा सदैव करनी चाहिए.
तभी समाज सशक्त होगा. उन्होंने सभी वर्गो से अपील किया कि अपने बच्चों को पांच वर्ष की अवस्था में ही ऋत्विक से संपर्क करा कर दीक्षा ग्रहण करा दें. बच्चों में शुरू से ही संस्कार डालना आज के परिवेश में बहुत जरूरी हो गया है और इसके लिए गुरु की शरण में जाना आवश्यक है.