बावनबीघा के छात्र का अपहरण!
देवघर: नगर थानांतर्गत बावनबीघा ब्लू-बेल्स स्कूल के समीप रहने वाले छात्र प्रभाष उर्फ गोलू के अपहरण का मामला सामने आया है. इस संबंध में अपहृत के चाचा चिरकुंडा, धनबाद में कार्यरत वाणिज्य कर पदाधिकारी सुधीर कुमार मल्लिक ने लिखित शिकायत थाने में दी है. जिक्र है कि उनका भतीजा प्रभाष शाम से गायब है. अब […]
देवघर: नगर थानांतर्गत बावनबीघा ब्लू-बेल्स स्कूल के समीप रहने वाले छात्र प्रभाष उर्फ गोलू के अपहरण का मामला सामने आया है. इस संबंध में अपहृत के चाचा चिरकुंडा, धनबाद में कार्यरत वाणिज्य कर पदाधिकारी सुधीर कुमार मल्लिक ने लिखित शिकायत थाने में दी है.
जिक्र है कि उनका भतीजा प्रभाष शाम से गायब है. अब तक वह घर नहीं लौटा है. अचानक उनके मोबाइल नंबर 9304211750 पर एक अज्ञात मोबाइल नंबर 8540808376 से रात को कॉल आया. कॉल करने वाले ने कहा कि प्रभाष के पिता बोल रहे हैं.
उसका अपहरण कर लिया गया है. पैसा मिलने के बाद मुक्त किया जायेगा. कॉल आने के बाद से ही प्रभाष के परिजन सहमे हुए हैं. परिजनों की बेचैनी बढ़ गयी है. तुरंत उन्होंने घटना की जानकारी अपने करीबी लोगों को दी. इसके बाद श्री मल्लिक मामले की शिकायत देने थाना पहुंचे. बताया जाता है कि प्रभाष शाम करीब 5:45 बजे घर से निकला था, तभी से वह लापता है. इधर पुलिस घटना को अपहरण मानने से इनकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि दोस्तों के साथ मिल कर वह ऐसी हरकत करता होगा. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस सूत्रों की मानें तो जिस मोबाइल नंबर से प्रभाष के चाचा को कॉल आया था, उसका लोकेशन फिलहार राउतनगर से वीआइपी चौक एरिया में बता रहा है.