?????? ??? ????, ???? ???????
आठ सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन मधुपुर बने जिला, सारठ अनुमंडलफोटो संख्या-4मधुपुर. शुक्रवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, झारखंड राज्य बीड़ी मजदूर व किसान सभा के तत्वावधान में प्रभु नारायण सिंह के नेतृत्व में अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. प्रभु नारायण ने कहा कि मधुपुर अनुमंडल को अविलंब जिला, सारठ को अनुमंडल व पाथरोल […]
आठ सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन मधुपुर बने जिला, सारठ अनुमंडलफोटो संख्या-4मधुपुर. शुक्रवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, झारखंड राज्य बीड़ी मजदूर व किसान सभा के तत्वावधान में प्रभु नारायण सिंह के नेतृत्व में अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. प्रभु नारायण ने कहा कि मधुपुर अनुमंडल को अविलंब जिला, सारठ को अनुमंडल व पाथरोल को प्रखंड बनाया जाये. मधुपुर के जिला बनने से क्षेत्र का समुचित विकास होगा. उन्होंने गरीब किसानों को अप्रैल माह के अंत तक राशन कार्ड का शिविर लगा कर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्ड का वितरण करने की मांग की. इस दौरान कहा गया कि इन दिनों पूरे जिला का विधि व्यवस्था बिगड़ गयी है, जो चिंता जनक है. उन्होंने विधि व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की. धरना प्रदर्शन के बाद आठ सूत्री मांग पत्र एसडीओ के नाम सौंपा. जिसमें इंदिरा आवास में योजना धांधली बंद करने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ, बीड़ी मजदूरों को पीएफ का लाभ व मजदूरों का कार्ड नवीकरण करने आदि शामिल हैं. इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री बासुदेव, दामोदर राणा, रघुनाथ राणा, बैद्यनाथ पंडित, निताई पंडित, काली किंकर, पावरीत मंडल, मो मुमताज, विनोद पंडित, चुनु पुजहर आदि मौजूद थे.