????? ?? ????? ????? ? ???? ?? ????
बीडीओ ने मांगी तालाब व डोभा की सूची सारवां. प्रखंड सभागार में बीडीओ धीरेंद्र कुमार की देखरेख में साप्ताहिक मनरेगा समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों व पंचायत सेवकों के साथ अन्य पंचायत कर्मियों को निर्देश दिया व योजना बनाओ अभियान के तहत प्राप्त सूची प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले […]
बीडीओ ने मांगी तालाब व डोभा की सूची सारवां. प्रखंड सभागार में बीडीओ धीरेंद्र कुमार की देखरेख में साप्ताहिक मनरेगा समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों व पंचायत सेवकों के साथ अन्य पंचायत कर्मियों को निर्देश दिया व योजना बनाओ अभियान के तहत प्राप्त सूची प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले डोभा एवं तालाब निर्माण की सूची मांगी. उन्होंने मनरेगा के तहत कराये जा रहे कार्यों की अद्यतन जानकारी ली. इस अवसर पर जेएसएस विनोद कुमार दास, बीएओ विजय कुमार देव, जेई अमित कुमार, श्रवण मंडल, श्यामाकांत कार्तिकेय, मुखिया खुशबू कुमारी, रजिया खातून, सुलेखा देवी, शांति देवी, प्रेमलता देवी, कृष्णानंद वर्मा आदि उपस्थित थे.