?? ???? ???? ??? ???????, ???? ???? ??? ????

एक वर्ष पहले बना जलमीनार, अबतक नहीं आया पानीफोटो : अमरनाथ में घोरमारा के नाम से- मोहनपुर प्रखंड के घोरमारा नीचे टोला का मामला- योजना का लाभ नहीं मिलने से लोगों में रोषदेवघर. मोहनपुर प्रखंड के घोरमारा नीचे टोला में राष्ट्रीय ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत जलमीनार का निर्माण एक वर्ष पूर्व कराया गया. सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

एक वर्ष पहले बना जलमीनार, अबतक नहीं आया पानीफोटो : अमरनाथ में घोरमारा के नाम से- मोहनपुर प्रखंड के घोरमारा नीचे टोला का मामला- योजना का लाभ नहीं मिलने से लोगों में रोषदेवघर. मोहनपुर प्रखंड के घोरमारा नीचे टोला में राष्ट्रीय ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत जलमीनार का निर्माण एक वर्ष पूर्व कराया गया. सभी घरों में वाटर कनेक्शन भी दिया जा चुका है, लेकिन अभी तक जलापूर्ति चालू नहीं हो पायी है. स्थिति यह है कि टंकी से अब पानी रिसने लगा है. लाखों की लागत से निर्मित इस योजना का लाभ नहीं मिलने से लोगों में निराशा है. स्थानीय युवा भाजपा नेता योगेश मंडल व चमकलाल मंडल ने विभाग से गरमी के दौरान ही जलापूर्ति योजना चालू करने की मांग की है.