अब छात्र नहीं बोलेंगे प्रेजेंट सर

देवघर : हाइस्कूलों एवं प्लस टू स्कूलों के वर्ग कक्ष में हाजिरी बनाने के लिए अब शिक्षकों को रौल नंबर नहीं पुकारना होगा और न ही बच्चे प्रेजेंट सर बोलेंगे. अब बच्चे खुद से ही अपनी हाजिरी बनायेंगे. प्रथम चरण में 15 अप्रैल से आरएल सर्राफ हाइस्कूल, आरमित्रा प्लस टू स्कूल, आरएल सर्राफ हाइस्कूल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2016 9:44 AM
देवघर : हाइस्कूलों एवं प्लस टू स्कूलों के वर्ग कक्ष में हाजिरी बनाने के लिए अब शिक्षकों को रौल नंबर नहीं पुकारना होगा और न ही बच्चे प्रेजेंट सर बोलेंगे. अब बच्चे खुद से ही अपनी हाजिरी बनायेंगे.
प्रथम चरण में 15 अप्रैल से आरएल सर्राफ हाइस्कूल, आरमित्रा प्लस टू स्कूल, आरएल सर्राफ हाइस्कूल में चल रहे विशेष कोचिंग में सहित मातृ मंदिर गर्ल्स हाइस्कूल, गोवर्द्धन साहित्य उच्च विद्यालय व संत मेरी बालिका उच्च विद्यालय बच्चे खुद से हाजिरी बनायेंगे. हाजिरी बनाओ कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. विभागीय निर्देश के बाद बच्चों से हाजिरी बनाने का मूल उद्देश्य बच्चों की वास्तविक उपस्थिति का पता लगाने के साथ-साथ स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देना है. वर्ग कक्ष में बच्चों की उपस्थिति कम पाये जाने पर विभागीय स्तर पर आवश्यक पहल करते हुए कार्रवाई भी की जायेगी.
15 अप्रैल से बच्चे वर्ग कक्ष में खुद से हाजिरी बनायेंगे. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्रधानाध्यापकों को आवश्यक निर्देश दिया गया है.
– उदय नारायण शर्मा, डीइओ, देवघर

Next Article

Exit mobile version