दुष्कर्म के आरोपित की मेडिकल जांच
देवघर : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कुंदन हरिजन उर्फ कुणाल को मेडिकल जांच के लिए शुक्रवार को सदर अस्पताल लाया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपित की मेडिकल जांच के लिए अस्पताल प्रबंधन की अोर से तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठित की गयी थी. बोर्ड में शामिल डॉ आरएन प्रसाद, […]
देवघर : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कुंदन हरिजन उर्फ कुणाल को मेडिकल जांच के लिए शुक्रवार को सदर अस्पताल लाया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपित की मेडिकल जांच के लिए अस्पताल प्रबंधन की अोर से तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठित की गयी थी.
बोर्ड में शामिल डॉ आरएन प्रसाद, डॉ सीके शाही व डॉ अनिकेत ने पुलिस की आवश्यकता के अनुसार छह अलग-अलग बिंदुओं पर आरोपित की जांच की. इस मामले में डॉ प्रसाद ने बताया कि आरोपित कुणाल की मेडिकल जांच पूरी कर ली गयी है. जल्द ही इस मामले में रिपोर्ट सौंप दी जायेगी.