निरक्षर महिला के सिम का इस्तेमाल कर उड़ाया 20 हजार

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर बाजार के समीप साइबर क्राइम के मामले में एक महिला के घर यूपी के फैजाबाद की पुलिस पहुंची. फैजाबाद के इंस्पेक्टर के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने मोहनपुर बाजार के रहने वाले दिलीप दास की पत्नी पार्वती देवी से पूछताछ की. पुलिस के अनुसार पार्वती की सिम कार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2016 7:14 AM

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर बाजार के समीप साइबर क्राइम के मामले में एक महिला के घर यूपी के फैजाबाद की पुलिस पहुंची. फैजाबाद के इंस्पेक्टर के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने मोहनपुर बाजार के रहने वाले दिलीप दास की पत्नी पार्वती देवी से पूछताछ की. पुलिस के अनुसार पार्वती की सिम कार्ड का इस्तेमाल कर साइबर अपराधियों ने फैजाबाद के एक व्यवासी से 20 हजार रुपये की ठगी की है. उक्त सिम के नंबर से फोन कॉल कर बैंक खाते से पैसे उड़ाये गये हैं.

यूपी पुलिस ने पार्वती से पूछा कि आपका सिम कार्ड किसने इस्तेमाल किया तो उन्होंने बताया कि छह माह पूर्व उनका सिम कार्ड गुम हो गया था, लेकिन इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी थी. उसी सिमकार्ड का किसी ने गलत इस्तेमाल किया है. पार्वती के अनुसार वह एक भी क्लॉस पढ़ाई नहीं है. जब उसने सिम कार्ड पास के दुकान से खरीदी थी उस समय आवेदन में अंगुठे का निशान लगायी थी, उन्हें हस्ताक्षर करने भी नहीं आता.

यूपी पुलिस पार्वती का बयान दर्ज कर वापस चली गयी. पुलिस अब उक्त सिम कार्ड का इस्तेमाल करने वाले को खोज रही है. बताया जाता है कि मोहनपुर के आसपास चकरमा, खरगडीहा व जोेगिया पहाड़ी में भी साइबर ठगों का जाल फैला है.

Next Article

Exit mobile version