सरस कुंज में बजी शहनाई चुनका संग ब्याही गयी सुनीता

जसीडीह : जसीडीह स्थित सरस कुंज के लिए रविवार का दिन विशेष था. इस दिन सरस कुंज के आंचल में रहनेवाली सुनीता सोरेन दुल्हन बनी. उसकी शादी धरवाडीह के चुनका हेम्ब्रम के साथ पूरे रस्मो-रिवाज के साथ की गयी. इसके गवाह सैकड़ों गण्यमान्य लोग बने तथा वर-वधु को आशीर्वाद दिया. शादी समारोह का आयोजन सरस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2016 7:15 AM

जसीडीह : जसीडीह स्थित सरस कुंज के लिए रविवार का दिन विशेष था. इस दिन सरस कुंज के आंचल में रहनेवाली सुनीता सोरेन दुल्हन बनी. उसकी शादी धरवाडीह के चुनका हेम्ब्रम के साथ पूरे रस्मो-रिवाज के साथ की गयी. इसके गवाह सैकड़ों गण्यमान्य लोग बने तथा वर-वधु को आशीर्वाद दिया. शादी समारोह का आयोजन सरस कुंज परिवार व रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर की ओर से किया गया. सुबह करीब आठ बजे दुल्हा चुनका हेम्ब्रम धरवाडीह गांव से बरातियों के साथ सरस कुंज पहुंचे.

जहां रेडक्रॉस सोसाइटी और सरस कुंज के परिवार ने उनका स्वागत किया. वधु पक्ष की ओर से रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन राजेश राजपाल ने समधि मिलन किया व वर को सम्मान के साथ मंडप पर ले गये. जहां आदिवासी रीति-रिवाज के अनुसार दोनों की शादी हुई. शादी में डॉ आरके चौरसिया व रीता चौरसिया ने कन्यादान किया.

शादी में लड़के को उपहार स्वरूप सामान भी दिये गये. इस शादी समारोह में विधायक नारायण दास, पूर्व मंत्री जेपीएन सिंह, उप महापौर नीतू देवी, बीडीओ रजनीश कुमार, संगीता सुल्तानियां, डाॅ महेश मिश्रा, डॉ दिग्विजय भारद्वाज, संजीव झा, राजन झा, जसीडीह अंचल इंस्पेक्टर विनोद कुमार, थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, पवन टमकोरिया, संजय उपाध्याय, नरेंद्र झा, आलोक, ललिता सुल्तानियां, सरस कुंज की प्रबंधक मधु कुमारी, सुबोध कुमार दूबे समेत अन्य शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version