10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न पंखा है, न पर्याप्त रोशनी, गंदे बेडसीट पर सोती हैं छात्राएं

देवघर: बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की शुरुआत की गयी, लेकिन सारठ के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में आंतरिक व्यवस्था अध्ययनरत छात्राओं के लिए अनुकूल नहीं है. छात्राओं के लिए यहां पर्याप्त पंखा व रोशनी का इंतजाम नहीं है. छात्राओं को पुराने व गंदे बेडसीट पर सोना […]

देवघर: बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की शुरुआत की गयी, लेकिन सारठ के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में आंतरिक व्यवस्था अध्ययनरत छात्राओं के लिए अनुकूल नहीं है. छात्राओं के लिए यहां पर्याप्त पंखा व रोशनी का इंतजाम नहीं है. छात्राओं को पुराने व गंदे बेडसीट पर सोना पड़ रहा है.

छात्राओं के लिए पीने का साफ व शुद्ध पानी तक का भी इंतजाम नहीं है. यह खुलासा आरडीडीइ की निरीक्षण रिपोर्ट से हुआ है. संताल परगना प्रमंडल केे क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अच्युतानंद ठाकुर ने छह अप्रैल,16 को सारठ केजीबीवी का निरीक्षण किया था. उनके जांच प्रतिवेदन में स्पष्ट उल्लेख किया है कि विद्यालय के विजिटर रजिस्टर का संधारण नहीं हो रहा है. नतीजा स्कूल कैंपस में आने वाले आगंतुकों का रजिस्टर में वर्षों से कोई उल्लेख नहीं है.

भंडार गृह में खाद्य सामग्रियों को खुले में फर्श पर रखा जा रहा है. विद्यालय के रसोई घर, सभी कमरों तथा बाथरूमों से गंदा पानी निकासी का समुचित इंतजाम नहीं है. इससे इंफेक्शन की संभावना बढ़ जाती है. स्कूल के छत पर पानी की टंकी का ढक्कन नहीं है. निरीक्षण के लिए आरडीडीइ जब विद्यालय पहुंचे तो गेट पर कोई गार्ड उपस्थित नहीं था. विद्यालय के लेखापाल ने गेट खोला. पूछने पर पता चला कि विद्यालय के गार्ड बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित थे.

निरीक्षण के क्रम में विद्यालय में वार्डन, एक शिक्षिका, लेखापाल एवं रसोईया उपस्थित थीं. विद्यालय में तीन सौ छात्राएं रहती हैं. छात्राओं की उपस्थिति को देखते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक को तत्काल डीसी देवघर से आदेश प्राप्त करते हुए शिक्षिकाओं के प्रतिनियोजन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. आबादी क्षेत्र से विद्यालय की दूरी करीब एक किलोमीटर है, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए चहारदीवारी के ऊपर कंटिला तार तथा मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. आरडीडीइ ने अभिभावकों द्वारा छात्राओं को समोसा व तली खाद्य सामग्री दिये जाने की संभावना से इनकार नहीं किया तथा अविलंब इस पर रोक लगाने का निर्देश दिया. साथ ही कस्तूरबा प्रभारी को नियमित निरीक्षण व भ्रमण करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें