साथ ही अनामांकित एवं ड्रॉप आउट बच्चों का दाखिला सुनिश्चित कराने के लिए लोगों को आह्वान किया. दीनबंधु मध्य विद्यालय में जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता ने हरी झंडी दिखा कर प्रभातफेरी में शामिल बच्चों को रवाना किया. विद्यालय के बच्चे टावर चौक, स्टेशन रोड होते हुए स्कूल कैंपस पहुंचे. जिला शिक्षा अधीक्षक ने अभियान कार्यक्रम के उद्देश्य के अलावा इसकी महत्ता के बारे में बताया. प्रखंड स्तर पर पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने अभियान को सफल बनाने के लिए प्रयास किये. 12 अप्रैल को अनामांकित एवं ड्रॉप आउट बच्चों के घरों का डोर-टू-डोर विजिट किया जायेगा. 13 अप्रैल को विद्यालयों में विशेष भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. अभियान के तहत 30 अप्रैल तक बच्चों का दाखिला लिया जायेगा.
जागरूकता के लिए बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी
देवघर. अनामांकित एवं ड्रॉप आउट बच्चों का दाखिला सुनिश्चित कराने के लिए विद्यालय चलें चलाएं अभियान राज्य स्तर पर चलाया जा रहा है. अभियान के तहत सोमवार को देवघर में विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी के दौरान शिक्षकों की अगुवाई में बच्चे अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया. […]
देवघर. अनामांकित एवं ड्रॉप आउट बच्चों का दाखिला सुनिश्चित कराने के लिए विद्यालय चलें चलाएं अभियान राज्य स्तर पर चलाया जा रहा है. अभियान के तहत सोमवार को देवघर में विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी के दौरान शिक्षकों की अगुवाई में बच्चे अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement