बाबा मंदिर में भी जल संकट सूखा चंद्रकूप, भक्त परेशान
देवघर: गरमी की शुरुआत में ही बाबा मंदिर परिसर में पेयजल संकट गहराने लगा है. बाबा पर जलार्पण का मुख्य जल-स्रोत पौराणिक चंद्रकूप भी पूरी तरह से सूख गया है. पंचमी तिथि पर बड़ी संख्या में उपनयन कराने आये भक्तों को पेयजल के लिए इधर-उधर बौखते देखा गया़ लोग बड़ी संख्या में बाजार से बोतल […]
देवघर: गरमी की शुरुआत में ही बाबा मंदिर परिसर में पेयजल संकट गहराने लगा है. बाबा पर जलार्पण का मुख्य जल-स्रोत पौराणिक चंद्रकूप भी पूरी तरह से सूख गया है. पंचमी तिथि पर बड़ी संख्या में उपनयन कराने आये भक्तों को पेयजल के लिए इधर-उधर बौखते देखा गया़ लोग बड़ी संख्या में बाजार से बोतल बंद पानी खरीदने पर मजबूर रहे़ मंदिर से सटे इलाके में करीब बीस से पच्चीस हजार रुपये का बोतल बंद पानी दोपहर से शाम तक के बीच बिक्री होने का अनुमान है. वहीं मंदिर से सटी कुछ दुकानों में पानी का स्टॉक दो घंटों में ही समाप्त हो गया़.
मंदिर को दान में मिली ठंडा जल की मशीन बेकार
एक व्यवसायिक कंपनी ने पिछले साल पानी ठंडा करने वाली मशीन दान में दी थी. इसके अलावा एक भक्त ने यही मशीन आरोह सहित भक्तों को स्वछ जल उपलबध कराने के उद्देश्य से मंदिर को दान दिया था़ लेकिन आज यह मशीन बेकार पड़ी है. मंदिर प्रबंधन ने मशीन को प्रशासनिक भवन में बेकार छोड़ दिया है. आरोह का कहीं पता नहीं है़.