राशन नहीं मिलने पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन

जसीडीह : गोपालपुर के ग्रामीणों को पिछले आठ माह से राशन नहीं मिला है. इससे आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को अर्धनग्न होकर विरोध जताया. ग्रामीण देवनंदन झा, नुनदयाल महतो, विनय झा, गोर्वधन झा, शिवनारायण दास आदि ने बताया कि उपायुक्त के आदेश के बावजूद एमओ द्वारा पिछले आठ महीने से राशन नहीं दिया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2016 9:16 AM

जसीडीह : गोपालपुर के ग्रामीणों को पिछले आठ माह से राशन नहीं मिला है. इससे आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को अर्धनग्न होकर विरोध जताया. ग्रामीण देवनंदन झा, नुनदयाल महतो, विनय झा, गोर्वधन झा, शिवनारायण दास आदि ने बताया कि उपायुक्त के आदेश के बावजूद एमओ द्वारा पिछले आठ महीने से राशन नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पूर्व में ग्रामीणों ने डीसी को आवेदन देकर पुराने कार्ड के अनुसार राशन उपलब्ध कराने की मांग की थी.

जिस पर डीसी ने कार्रवाई करते हुए एमओ को ग्रामीणों को राशन उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया था. लेकिन एमओ द्वारा आज तक अनुदानित मूल्य का राशन उपलब्ध नहीं कराया है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले सात साल से देवघर नगर निगम से गोपालपुर गांव को अलग करने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. जिस कारण नगर निगम की ओर ग्रामीणों का राशन कार्ड नहीं बनाया गया था. उन्होंने बताया कि ग्रामीण किरोसिन तेल लगभग 40 से 50 रुपये प्रति लीटर बाजार से खरीद कर उपयोग करने पर मजबूर हैं. साथ ही कहा कि जिला प्रशासन की उपेक्षा से ग्रामीण काफी परेशान हैं.

मजबूर होकर अर्धनग्न होकर विरोध जताया है, साथ ही कहा कि 16 अप्रैल को ग्रामीण गांव के काली मंदिर परिसर में एक दिवसीय सामूहिक उपवास व धरना-प्रदर्शन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version