एनओयू में दी जायेगी डिजिटल पाठ्य सामग्री

देवघर. नालंदा खुला विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं को अब डिजिटल पाठ्य सामग्री दी जायेगी. इसके अलावा डिजिटल सामग्री को भी वेबसाइट पर डालने की तैयारी चल रही है. विवि द्वारा लगातार इस ओर प्रयास किया जा रहे हैं. नामांकन की पूरी प्रक्रिया भी अॉनलाइन होगी. इसके लिए टेंडर निकाला जा रहा है. विवि इसके लिए विशेष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2016 9:18 AM
देवघर. नालंदा खुला विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं को अब डिजिटल पाठ्य सामग्री दी जायेगी. इसके अलावा डिजिटल सामग्री को भी वेबसाइट पर डालने की तैयारी चल रही है. विवि द्वारा लगातार इस ओर प्रयास किया जा रहे हैं. नामांकन की पूरी प्रक्रिया भी अॉनलाइन होगी. इसके लिए टेंडर निकाला जा रहा है. विवि इसके लिए विशेष सॉफ्टवेयर खरीदेगा. जिससे स्थायी रूप से यह काम किया जा सके और छात्रों को भी इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़े. कंप्यूटर विभाग को इन सारी चीजों का जिम्मा दिया गया है.
स्टडी मेटेरियल अपडेट करने का चल रहा काम: एनओयू लगातार तकनीक के बेहतर प्रयोग को लेकर काम कर रहा है. इसके पीछे उद्देश्य यह है कि दूर-दराज के छात्रों को कम से कम विवि मुख्यालय अाना पड़े. खासकर वैसे छात्र जो दूसरे राज्यों में या बड़े शहरों में रह रहे हैं. स्टडी मेटेरियल को भी लगातार अपडेट करने का काम चल रहा है. यूजीसी के नये निर्देशों का पालन करते हुए विवि स्टडी मेटेरियल तैयार कर रहा है.
कहते हैं कुलपति
जल्द ही वेबसाइट पर भी स्टडी मेटेरियल अपलोड करने की योजना है, पर इसमें अभी कुछ समय लगेगा. डिजिटल फॉर्मेट में हम स्टडी मेटेरियल देंगे. इसके अतिरिक्त अॉनलाइन प्रक्रिया भी इसी सत्र से शुरू हो जायेगी. इसके बाद छात्रों को विवि आने की जरूरत नहीं होगी.
प्रो रास बिहारी सिंह, कुलपति, नालंदा खुला विश्वविद्यालय

Next Article

Exit mobile version