रेपकांड की पीड़िता सदर अस्पताल से रेफर

देवघर: जसीडीह स्टेशन के समीप मैदान में व डढ़वा नदी के समीप हुई रेप कांड की पीड़िता को सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ के अनुसार पीड़िता के पैर की हड्डी ऐसी टूटी है कि यहां उसका ऑपरेशन संभव नहीं है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2016 9:20 AM
देवघर: जसीडीह स्टेशन के समीप मैदान में व डढ़वा नदी के समीप हुई रेप कांड की पीड़िता को सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ के अनुसार पीड़िता के पैर की हड्डी ऐसी टूटी है कि यहां उसका ऑपरेशन संभव नहीं है. इस परिस्थिति में उसे बेहतर इलाज के लिये बाहर बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है. उसके पैर में प्लेट लगा कर ऑपरेशन करना है, जिसमें अच्छा खर्च भी आयेगा.

ऐसे में पीड़िता के परिजनों के सामने आर्थिक तंगी है. वेलोग उसे बाहर बेहतर इलाज के लिये ले जाने की स्थिति में नहीं है. अब सवाल उठता है कि पीड़िता का बेहतर इलाज कौन करायेगा. समाचार लिखे जाने तक पीड़िता सदर अस्पताल में ही भरती है. उधर पीड़िता को लेकर कांड के आइओ कोर्ट गये. कोर्ट के आदेश पर पीड़िता से आरोपितों की टीआइ परेड भी करायी गयी. इसमें पीड़िता द्वारा आरोपित की पहचान की गयी या नहीं? इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है.

उधर पुलिस ने कांड के दूसरे आरोपित की पहचान के लिये घटनास्थल के समीप लगे एक सीसीटीवी फुटेज भी जुगाड़ किया है. उससे दूसरे आरोपित की पहचान का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है. पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द ही कांड के दूसरे आरोपित की पहचान कर ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version