केके स्टेडियम में होगा जिला स्तरीय टी-10 क्रिकेट मैच
देवघर: जिला में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए केके स्टेडियम में जिलास्तरीय टी-10 क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा. यह एक फरवरी से 10 फरवरी तक चलेगा. इसका निर्णय एसडीओ कार्यालय में हुई बैठक में लिया गया. इसकी अध्यक्षता एसडीओ जय ज्योति सामंता ने की. इसमें मैच के सफल संचालन के लिए एक कमेटी […]
देवघर: जिला में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए केके स्टेडियम में जिलास्तरीय टी-10 क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा. यह एक फरवरी से 10 फरवरी तक चलेगा. इसका निर्णय एसडीओ कार्यालय में हुई बैठक में लिया गया.
इसकी अध्यक्षता एसडीओ जय ज्योति सामंता ने की. इसमें मैच के सफल संचालन के लिए एक कमेटी की घोषणा की गयी.
इसमें डीसी राहुल पुरवार मुख्य संरक्षक, एसपी प्रभात कुमार और देवघर व मधुपुर के एसडीओ संरक्षक, डीएसए सचिव युधिष्ठिर प्रसाद राय अध्यक्ष, जिला क्रिकेट संघ के सचिव विजय झा व प्रो रामनंदन सिंह को उपाध्यक्ष मनोनीत किये गये. जबकि संजय मालवीय को आयोजन सचिव बनाया गया. बैठक में आयोजन सचिव श्री मालवीय को बजट सहित अन्य जरूरी चीजों पर रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया. मौके पर प्रो रामनंदन सिंह, विजय झा, नीरज कुमार सिन्हा, गंगा राम, अनिल झा, नवीन शर्मा, संजय मालवीय आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.