स्पीकर आवास का घेराव 10 जनवरी को
मधुपुर: झारखंड आंदोलनकारी मंच की जिलास्तरीय बैठक मधुपुर कोर्ट परिसर में मंगलवार को हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमंडलीय संयोजक नंद किशोर सोरेन ने की. बैठक में संघ ने अपनी मांगों पर चर्चा की. वक्ताओं ने कहा कि मांगों को लेकर 10 जनवरी को विधानसभा अध्यक्ष के चितरा स्थित निजी आवास का घेराव करेंगे. मंच सदस्यों ने […]
मधुपुर: झारखंड आंदोलनकारी मंच की जिलास्तरीय बैठक मधुपुर कोर्ट परिसर में मंगलवार को हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमंडलीय संयोजक नंद किशोर सोरेन ने की. बैठक में संघ ने अपनी मांगों पर चर्चा की.
वक्ताओं ने कहा कि मांगों को लेकर 10 जनवरी को विधानसभा अध्यक्ष के चितरा स्थित निजी आवास का घेराव करेंगे. मंच सदस्यों ने कहा कि झारखंड के आंदोलनकारियों को अब तक सम्मानित नहीं किया गया है. आंदोलन को तेज करने के लिए 20 जनवरी को उपायुक्त कार्यालय देवघर में भी बेमियादी धरना पर बैठने का निर्णय लिया गया.
इसके अलावा मंच की ओर से दो फरवरी को दुमका में मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद व विधायकों का भी घेराव करने का निर्णय लिया गया. झारखंड आंदोलन में हुए शहीदों के आदमकद प्रतिमा सरकारी राशि से बनाये जाने की भी बात कही गयी. बैठक में शिव प्रसाद गुप्ता, सदन गुप्ता, अनिल कुमार कोल, बलदेव रवानी, उमानाथ कोल, नइमुद्दीन खान आदि मौजूद थे.