17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में खुलेगा मोटर ड्राइविंग स्कूल

देवघर : केंद्र सरकार ने संताल को एक और तोहफा दिया है. अब देवघर में संतालपरगना के लिए मोटर ड्राइविंग स्कूल खुलेगा. इसकी स्वीकृति केंद्र सरकार ने दी है. इस स्कूल के लिए देवघर में जमीन चिह्नित किया जा रहा है. तकरीबन 10 एकड़ में 10 करोड़ की लागत से यह ट्रेनिंग स्कूल बनाया जायेगा. […]

देवघर : केंद्र सरकार ने संताल को एक और तोहफा दिया है. अब देवघर में संतालपरगना के लिए मोटर ड्राइविंग स्कूल खुलेगा. इसकी स्वीकृति केंद्र सरकार ने दी है. इस स्कूल के लिए देवघर में जमीन चिह्नित किया जा रहा है. तकरीबन 10 एकड़ में 10 करोड़ की लागत से यह ट्रेनिंग स्कूल बनाया जायेगा. इसके लिए समय सीमा निर्धारित की गयी है. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद तीन माह के अंदर ट्रेनिंग स्कूल बनकर तैयार हो जायेगा.

इस स्कूल की स्थापना को लेकर 19 अप्रैल को देवघर में एक हाइ-लेवल मीटिंग होगी. जिसमें केंद्र सरकार के अधिकारी व राइजिंग मोटर स्कूल के अधिकारी, मंत्री रणधीर सिंह, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, देवघर विधायक नारायण दास व जिले के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इसमें स्कूल की स्थापना की रूप-रेखा पर विचार-विमर्श होगा. ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष देश में पांच लाख एक्सीडेंट में लगभग दो लाख लोगों की मौत होती है, जो विश्व में सबसे ज्यादा है.

देवघर में खुलेगा…
इन दुर्घटनाओं का बड़ा कारण है प्रशिक्षित चालक का अभाव है. देश में लगभग 50 लाख से एक करोड़ वाहन चालकों की कमी है. इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र ने देवघर का चयन किया है. देवघर जिले में भी दुर्घटनाओं में काफी संख्या में रोजाना मौतें होती हैं.
-देवघर में मोटर ड्राइविंग स्कूल खुल जाने से दक्ष चालक बनेंगे. इससे दुर्घटनाओं में कमी आयेगी. संताल में देवघर जिले को यह तोहफा देने के लिए पीएम, सीएम व विशेष तौर पर विभागीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी व नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के प्रति आभार, जिनके सहयोग से यह हो पाया है.
-निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा लोकसभा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें